UP Board Solutions for Class 12 Samanya Hindi अच्छे पत्र के गुण
UP Board Solutions for Class 12 Samanya Hindi अच्छे पत्र के गुण
अच्छे पत्र के गुण
(1) सरलता-पत्र की भाषा सरल व सुबोध होनी चाहिए। जिस प्रकार सरल और निष्कपट व्यक्ति के व्यवहार का बहुत असर होता है, उसी प्रकार सरल, सुबोध पत्र भी पाठक के मन पर अत्यधिक प्रभाव डालते हैं।
(2) स्पष्टता–पत्र में अपनी बात स्पष्ट तथा विनम्रता से कहनी चाहिए, जिससे पाने वाला उसका आशय सही-सही समझ सके।
(3) संक्षिप्तता-जहाँ तक हो पत्र संक्षेप में लिखना चाहिए, पत्रे में कोई ऐसी बात नहीं लिखनी चाहिए, जिससे पत्र पढ़ने में रुचि ही न रहे।
(4) शिष्टाचार-पत्र-लेखक और पाने वाले के बीच में कोई-न-कोई सम्बन्ध तो होता ही है। आयु और पद में बड़े व्यक्तियों को आदरपूर्वक, मित्रों को सौहार्दपूर्वक और छोटों को स्नेहपूर्वक लिखना चाहिए।
(5) केन्द्र में मुख्य विषय–औपचारिक अभिवादन के बाद सीधे मुख्य विषय पर आ जाना चाहिए।
We hope the UP Board Solutions for Class 12 Samanya Hindi अच्छे पत्र के गुण help you.