UP Board Solutions for Class 11 Samanya Hindi गद्य गरिमा Chapter 2 महाकवि माघ का प्रभात-वर्णन
UP Board Solutions for Class 11 Samanya Hindi गद्य गरिमा Chapter 2 महाकवि माघ का प्रभात-वर्णन (आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी)
लेखक का साहित्यिक परिचय और कृतियाँ
प्रश्न 1.
आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी का संक्षिप्त जीवन-परिचय लिखिए तथा उनकी कृतियों पर प्रकाश डालिए।
या
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी का साहित्यिक परिचय देते हुए उनकी कृतियों पर प्रकाश डालिए।
उत्तर
कृतियाँ-द्विवेदी जी की प्रमुख कृतियाँ निम्नलिखित हैं-
साहित्य में स्थान–द्विवेदी जी हिन्दी गद्य के उन निर्माताओं में से हैं, जिनकी प्रेरणा और प्रयत्नों से हिन्दी भाषा को सम्बल प्राप्त हुआ है। इन्होंने और इनकी ‘सरस्वती ने अपने युग के साहित्यकारों का मार्गदर्शन कर अपनी प्रतिभा से पूरे युग को प्रभावित किया।
गद्यांशों पर आधारित प्रश्नोत्तर
We hope the UP Board Solutions for Class 11 Samanya Hindi गद्य गरिमा Chapter 2 महाकवि माघ का प्रभात-वर्णन (आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी) help you.