UP Board Solutions for Class 11 Samanya Hindi गद्य-साहित्य विकास बहुविकल्पीय प्रश्न : एक
UP Board Solutions for Class 11 Samanya Hindi गद्य-साहित्य विकास बहुविकल्पीय प्रश्न : एक
भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(8) निम्नलिखित में से कौन भारतेन्दु युग के लेखक नहीं हैं ?
(क) बालकृष्ण भट्टे
(ख) प्रताषनारायण मिश्र
(ग) राधाचरण गोस्वामी
(घ) बालमुकुन्द गुप्त
(9) हिन्दी खड़ी बोली गद्य साहित्य के जनक माने जाते हैं
(क) रामचन्द्र शुक्ल
(ख) पं० लल्लूलाल
(ग) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(घ) इंशा अल्ला खाँ
(10) भारतेन्दु युग के लेखक हैं
(क) बालकृष्ण भट्ट
(ख) कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’
(ग) अध्यापक पूर्णसिंह
(घ) डॉ सम्पूर्णानन्द
(11) ‘भारतेन्दु युग’ के उल्लेखनीय पत्रकार हैं
(क) बाबू गुलाबराय
(ख) बालकृष्ण भट्ट
(ग) रामचन्द्र शुक्ल
(घ) गणेश शंकर विद्यार्थी
(12) हरिश्चन्द्र को ‘भारतेन्दु’ की पदवी से सुशोभित किया गया–
(क) सन्,1860 में
(ख) सन् 1865 में
(ग) सन् 1875 में
(घ) सन् 1880 में
(13) ‘अँधेर नगरी’ के रचनाकार हैं—
(क) प्रतापरायण मिश्र
(ख) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(ग) हरिकृष्पा प्रेमी
(घ) रामकुमार वर्मा
(14) ‘बालाबोधिनी’ पत्रिका के सम्पादक थे
(क) शिवप्रसाद सितारेहिन्द
(ख) भारतेन्द्र हरिश्चन्द्र
(ग) ठाकुर जगमोहन सिंह
(घ) काशीनाथ खत्री
(15) ‘नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना हुई
(क) द्विवेदी युग में
(ख) भारतेन्दु युग में
(ग) छायावाद युग में
(घ) प्रगतिवाद युग में
(16) हिन्दी का प्रथम यात्रा-वृत्तान्त “सरयूपार की यात्रा’ लिखा गया है
(क) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र द्वारा
(ख) महावीरप्रसाद द्विवेदी द्वारा
(ग) प्रेमचन्द्र द्वारा
(घ) राहुल सांकृत्यायन द्वारा
उत्तर: (1) घ, (2) घ, (3) क, (4) के, (5) ख, (6) क, (7) घ, (8) घ, (9) ग, (10) क, (11) ख, (14) , (13) ख, (14) ख, (15) ख, (16) का
महावीरप्रसाद द्विवेदी
(5) निम्नलिखित में से कौन द्विवेदीयुगीन गद्य लेखक-निबन्धकार हैं ?
(क) राय कृष्णदास
(ख) चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी
(ग) रामवृक्ष बेनीपुरी
(घ) उपेन्द्रनाथ अश्क’
(6) निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रन्थ महावीरप्रसाद द्विवेदी द्वारा रचित मौलिक ग्रन्थों की श्रेणी में आता है ?
(क) अतीत-स्मृति
(ख) रघुवंश
(ग) शिक्षा
(घ) स्वाधीनता
(7) द्विवेदी युग के लेखक हैं
(क) बनारसीदास चतुर्वेदी
(ख) बालकृष्ण भट्ट
(ग) दौलतराम
(घ) वियोगी हरि
(8) ‘द्विवेदी युग’ किसके नाम पर पड़ा है ?
(क) महावीरप्रसाद
(ख) जयशंकर प्रसाद
(ग) हजारीप्रसाद
(घ) रामकुमार
(9) महावीर प्रसाद द्विवेदी ने ‘सरस्वती’ को सम्पादन किस समय से प्रारम्भ किया ? या महावीर प्रसाद द्विवेदी जी ‘सरस्वती’ पत्रिका के सम्पादक बने
(क) सन् 1901
(ख) सन् 1902
(ग) सन् 1903
(घ) सन् 1904
(10) निम्नलिखित में से कौन ‘द्विवेदी युग’ का लेखक नहीं है?
(क) चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
(ख) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
(ग) रामवृक्ष बेनीपुरी
(घ) लाला भगवानदास
(11) महावीर प्रसाद द्विवेदी को किस संस्था ने आचार्य की उपाधि से सम्मानित किया?
(क) हिन्दी साहित्य सम्मेलन
(ख) नागरी प्रचारिणी सभा
(ग) केन्द्रीय शिक्षा संस्थान
(घ) सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय
(12) “दौलतपुर” (रायबरेली, उत्तर प्रदेश) जन्म-स्थान है
(क) आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी का
(ख) हजारीप्रसाद द्विवेदी का
(ग) डॉ० वासुदेवशरण अग्रवाल का
(घ) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल का
(13) सम्पादन द्वारा लेखों की भाषायी विसंगतियों को दूर किया
(क) भारतेन्दु हरिशचन्द्र ने
(ख) प्रतापनारायण मिश्र ने।
(ग) महावीरप्रसाद द्विवेदी ने
(घ) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने
(14) आर्य महावीरप्रसाद द्विवेदी की रचना है
(क) अशोक के फूल
(ख) त्रिवेणी
(ग) साहित्य-सीकर
(घ) कल्पवृक्ष
(15) महावीरप्रसाद द्विवेदी लेखक हैं
(क) जीवन और दर्शन के
(ख) आँखों की थाह के
(ग) रसज्ञ-रंजन के
(घ) तिब्बत-यात्रा के
उत्तर: (1) घ, (2) घ, (3) घ, (4) ख, (5) ख, (6) क, (7) क, (8) क, (9) गे, (10) ग, (11) ख, (12) क, (13) ग, (14) ग, (15) ग
सरदार पूर्णसिंह
(2)
(3)
(4)
(5) ‘सरदार पूर्णसिंह’ का लेखन-युग है
(क) भारतेन्दु युग
(ख) द्विवेदी युग
(ग) छायावाद युग
(घ) छायावादोत्तर युग
(6) ‘पवित्रता’ निबन्ध के लेखक हैं
(क) आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी
(ख) सरदार पूर्णसिंह
(ग) हरिशंकर परसाई
(घ) डॉ० वासुदेवशरण अग्रवाल
उत्तर: (1) घ, (2) घ, (3) घ, (4) ग, (5) ख, (6) ख।
डॉ० सम्पूर्णानन्द
उचित विकल्प का चयन कीजिए
(1) प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री, कुशल राजनीतिज्ञ एवं मर्मज्ञ साहित्यकार के रूप में जाने जाते हैं-
(क) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(ख) जयशंकर प्रसाद्र
(ग) मोहन राकेश
(घ) डॉ० सम्पूर्णानन्द :
(2)
(3) डॉ० सम्पूर्णानन्द द्वारा रचित रचनाओं में कौन-सी रचना इतिहास से सम्बन्धित नहीं है ?
(क) आर्यों का आदिदेश
(ख) सम्राट हर्षवर्धन
(ग) महात्मा गांधी
(घ) सम्राट अशोक
(4)
(6) डॉ० सम्पूर्णानन्द का जन्म-काल है
(क) 1881 ई०
(ख) 1890 ई०
(ग) 1907 ई०
(घ) 1911 ई०
(7) ‘शिक्षा का उद्देश्य के निबन्धकार हैं
(क) श्यामसुन्दर दास
(ख) महावीरप्रसाद द्विवेदी
(ग) डॉ० सम्पूर्णानन्द
(घ) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(8) ‘शिक्षा का उद्देश्य’ निबन्ध सम्पूर्णानन्द जी द्वारा लिखित किस निबन्ध-संग्रह से संकलित है ?
(क) भाषा की शक्ति
(ख) शिक्षा की दिशा और दशा
(ग) शिक्षा और संस्कृति
(घ) शिक्षा और समाज
(9) डॉ० सम्पूर्णानन्द को ‘मंगलाप्रसाद’ पुरस्कार प्राप्त हुआ
(क) गणेश’ पर
(ख) ‘चिद्विलास’ पर
(ग) “समाजवाद’ पर
(घ) “आर्यों का आदि देश’ पर
(10) सम्पूर्णानन्द द्वारा प्रकाशित (सम्पादित) पत्रिका है
(क) धर्मयुग
(ख) हंस
(ग) मर्यादा
(घ) सरस्वती
(11) उत्तर प्रदेश सरकार में शिक्षामन्त्री और मुख्यमन्त्री पद को अलंकृत करने वाले साहित्यकार हैं
(क) राहुल सांकृत्यायन
(ख) डॉ० वासुदेवशरण अग्रवाल
(ग) डॉ० सम्पूर्णानन्द
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (1) घ, (2) ग, (3) ग, (4) ग, (5) क, (6) ख, (7) ग, (8) क, (9) गं, (10) ग, (11) ग
राहुल सांकृत्यायन
(2) ‘सिंह सेनापति’ और ‘जय यौधेय’ किस विधा की रचनाएँ हैं ?
(क) निबन्ध
(ख) कहानी
(ग) नाटक
(घ) उपन्यास
(3)
(4) ‘मेरी जीवन यात्रा’ किस विधा की रचना है ? इसके रचनाकार कौन हैं ?
या
‘मेरी जीवन यात्रा’ कहानी है
(5) मेरी यूरोप यात्रा’ और ‘यात्रा के पन्ने’ नामक यात्रा-साहित्य के लेखक हैं
(क) राहुल सांकृत्यायन
(ख) स० ही० वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
(ग) सरदार पूर्णसिंह।
(घ) जी० सुन्दर रेड्डी
(6) निम्नलिखित में से कौन छायावादोत्तर युग के गद्य लेखक नहीं हैं ?
(क) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(ख) हरिशंकर परसाई
(ग) राहुल सांकृत्यायन
(घ) रामवृक्ष बेनीपुरी
(7) ‘केदारनाथ पाण्डे’ किस लेखक का वास्तविक नाम है ?
(क) अज्ञेय का
(ख) राहुल सांकृत्यायन का
(ग) रामवृश्चै बेनीपुरी का
(घ) जैनेन्द्र कुमार का
(8) ‘अथातो घुर्मक्कड़ जिज्ञासा’ किसकी रचना है ?
(क) प्रो० जी० सुन्दर रेड्डी
(ख) सरदार पूर्णसिंह
(ग) राहुल सांकृत्यायन
(घ) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
उत्तर: (1) घ, (2) घ, (3) घ, (4) ख, (5) क, (6) ग, (7) ख, (8) ग।
रामवृक्ष बेनीपूरी
(3)
(4)
(5) ‘लाल तारा’ किस विधा की रचना है ?
(क) उपन्यास
(ख) नाटक
(ग) रेखाचित्र
(घ) कहानी
(6) ‘वन्दे वाणी-विनायकौ’ में इनके श्रेष्ठ निबन्ध संकलित हैं—
(क) रामवृक्ष बेनीपुरी
(ख) वासुदेवशरण अग्रवाल
(ग) रामचन्द्र शुक्ल
(घ) जैनेन्द्र कुमार
(7) रामवृक्ष बेनीपुरी की रचना है
(क) वोल्गा से वोल्गा तक
(ख) वाग् विलास
(ग) पतितों के देश में
(घ) चिन्तामणि
(8) निम्नलिखित में से छायावादोत्तर युग के प्रमुख गद्य-लेखक कौन हैं ?
(क) रामवृक्ष बेनीपुरी
(ख) जयशंकर प्रसाद
(ग) विद्यानिवास मिश्र
(घ) फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
(9) ‘रामवृक्ष बेनीपुरी’ का लेखन-युग है
(क) भारतेन्दु युग
(ख) द्विवेदी युग
(ग) छायावाद युग
(घ) छायावादोत्तर युग
(10) ‘गेहूँ बनाम गुलाब’ के लेखक हैं
(क) सरदार पूर्णसिंह
(ख) राहुल सांकृत्यायन
(ग) रामवृक्ष बेनीपुरी
(घ) मोहन राकेश
(11) ‘गेहूँ बनाम गुलाब’ निबन्ध में गुलाब किस प्रकार की प्रगति का द्योतक है ?
(क) आर्थिक
(ख) सामाजिक :
(ग) सांस्कृतिक
(घ) राजनीतिक
उत्तर: (1) घ, (2) घ, (3) ख, (4) क, (5) ग, (6) क, (7) ग, (8) क, (9) घ, (10) ग, (11) ग।
We hope the UP Board Solutions for Class 11 Samanya Hindi गद्य-साहित्य विकास बहुविकल्पीय प्रश्न : एक help you.