UP Board Solutions for Class 7 Hindi Chapter 5 प्रार्थनापत्रम् (अनिवार्य संस्कृत)
UP Board Solutions for Class 7 Hindi Chapter 5 प्रार्थनापत्रम् (अनिवार्य संस्कृत)
प्रधानाध्यापक,
उच्च प्राथमिक विद्यालय
आगरा
श्रीमान्
सविनय निवेदन है कि मेरे बड़े भाई श्री जगदीश का विवाह 27-4-20xx तारीख को होगा और बारात मेरठ नगर जाएगी। मेरा वहाँ जाना आवश्यक है। इसलिए मैं पाँच दिन के अवकाश की याचना करता हूँ।
आपसे मेरी प्रार्थना है कि तारीख 25-4-20xx से तारीख 29-4-20xx तक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
कामेश
कक्षा-7
दिनांक : 24-03-20xx
अभ्यास
प्रश्न 1:
उच्चारण करें।
नोट– विद्यार्थी स्वयं करें।
प्रश्न 2:
एक पद में उत्तर दें?
(क) इदं पत्रं कः अलिखत्? – कामेशः
(ख) कस्य विवाहस्य आयोजम् अस्ति? – श्री जगदीशस्य
(ग) वरयात्रा कुत्र गच्छति? – मेरठ
(घ) कामेशः किम् इच्छति? – अवकाश
प्रश्न 3:
निम्नलिखित शब्दों का सन्धि-विच्छेद करें ( सन्धि-विच्छेद करके)
पद सन्धि-विच्छेद
विद्यालयः = विद्या + आलयः
ममापि = मम् + अपि
कामेशः = काम। + ईशः
प्रश्न 4:
निम्नलिखित पदों में विभक्ति एवं वचन बताएँ ( बताकर)
पद विभक्ति वचन
सेवायाम् सप्तमी एकवचन
भ्रातुः प्रथमा एकवचन
जगदीशस्य षष्ठी एकवचन
प्रश्न 5:
निन्नलिखित पदों का प्रयोग करते हुए स संस्कृत में दो-दो वाक्य बनाइए (वाक्य बना कर)
प्रश्न 6:
अस्माकं’ कक्षायां कः अध्यापकः किं पाठयति- इस विषय को लेकर एक पत्र पिता जी को संस्कृत में लिखो।
नोट- विद्यार्थी स्वयं करें।
We hope the UP Board Solutions for Class 7 Hindi Chapter 5 प्रार्थनापत्रम् (अनिवार्य संस्कृत) help you.