UP Board Solutions for Class 8 Home Craft Chapter 2 स्वच्छता
UP Board Solutions for Class 8 Home Craft Chapter 2 स्वच्छता
पाठ-2 स्वच्छता
अभ्यास
1. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (पूर्ति करके)
(क) बालों की सफाई व्यक्तिगत स्वच्छता है। (व्यक्तिगत स्वच्छता, पर्यावरणीय स्वच्छता)
(ख) घर, आस-पड़ोस तथा सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता पर्यावरणीय स्वच्छता के अन्तर्गत आती है। (पर्यावरणीय,व्यक्तिगत)
2. अतिलघु उत्तरीय प्रश्न
(क) घर में प्रतिदिन प्रयोग में आने वाले पाँच समानों के नाम लिखिए।
उत्तर : बर्तन, फर्नीचर (कुर्सी, मेज), किताबें, चूल्हा, साइकिल या स्कूटर।
(ख) पर्यावरणीय स्वच्छता में कौन-कौन सी स्वच्छता आती है?
उत्तर : पर्यावरणीय स्वच्छता में हमारे घर, आसपास व सार्वजनिक स्थानों तथा अपने चारों ओर के वातावरण की सफाई आती है।
3. लघु उत्तरीय प्रश्न |
(क) आप अपने दाँतों एवं नाखूनों की सफाई क्यों करते हैं?
उत्तर : भोजन करने के बाद भोजन के अंश मुँह में रह जाते हैं। यदि हम भोजन करने के बाद तथा सुबह दाँतों की सफाई नहीं करेंगे, तो भोजन के अंश सड़ने से रोगाणु उत्पन्न होकर शरीर को रोगग्रस्त बना देंगें। नाखूनों की सफाई करने से उनमें भरी गन्दगी निकल जाती है और वह भोजन के साथ पेट में नहीं पहुँचती । अतः हमें अपने दाँतों तथा नाखूनों की सफाई ‘अच्छे ढंग से करनी चाहिए।
(ख) व्यक्तिगत स्वच्छता के अन्तर्गत कौन-सी स्वच्छता आती है?
उत्तर : व्यक्तिगत स्वच्छता के अन्तर्गत हमारे शरीर तथा उसके अंगों, जैसे- त्वचा, मुँह, दाँत, आँख, कान व नाक आदि की सफाई आती है।
4. लघु उत्तरीय प्रश्न
(क) त्वचा की सफाई क्यों, कब और कैसे करनी चाहिए?
उत्तर : त्वचा की सफाई
राष्ट्रीय बाल भारती कक्षा-8 (उत्तर प्रदेश)
(ख) पर्यावरणीय स्वच्छता में आप क्या सहयोग कर सकते हैं? वर्णन करें।
उत्तर : हमें अपने पर्यावरण को साफ तथा रोगरहित बनाने में निम्नलिखित सहयोग करना चाहिए
- खाने की सड़ी-गली चीजें इधर-उधर न फेंक कर कूड़ेदान में फेंकना चाहिए, या अपने बगीचे में एक गड्ढा खोदकर उसमें डालना चाहिए, जिससे एक अच्छी खाद तैयार हो सकती है।
- जल स्रोत के समीप नहाना, कपड़े धोना, पशुओं को नहलाना एवं शौच नहीं करना चाहिए।
- बाजार से सामान लाने के लिए घर से कपड़े का थैला ले जाना चाहिए। प्लास्टिक पैक सामानों का कम से कम प्रयोग करना चाहिए। स्कूटर, कार, एवं अन्य वाहनों से निकलने वाले धुएँ को जाँच करा कर नियंत्रित रखना चाहिए।
- स्कूटर, कार एवं अन्य वाहनों से निकलने वाले धुएँ को जाँच कराकर नियंत्रित रखना चाहिए। पटाखे सार्वजनिक स्थानों पर नहीं छुड़ाना चाहिए। उद्योगों के अपशिष्ट पदार्थों को नदियों व तालाबों में नहीं बहाना चाहिए।
- कारखानों को शहर से दूर लगाना तथा इनकी चिमनियों को फिल्टर युक्त एवं ऊँचा रखना चाहिए।
प्रोजेक्ट कार्य
नोट : विद्यार्थी स्वयं करें।
We hope the UP Board Solutions for Class 8 Home Craft Chapter 2 स्वच्छता help you.