up board class 9th hindi | पत्र-पत्रिकाएँ
प्रश्न 1 भारतेन्दु हरिश्चन्द्र द्वारा प्रकाशित पत्रिकाओं के नाम लिखिए।
उत्तर― भारतेन्दु हरिश्चन्द्र द्वारा प्रकाशित पत्रिकाएँ ‘हरिश्चन्द्र मैगजीन’ और ‘कविवचन सुधा’ हैं।
प्रश्न 2 भारतेन्दु युग की प्रमुख पत्रिकाओं के नाम लिखिए।
या प्रतापनारायण मिश्र ने किस प्रसिद्ध मासिक पत्र का सम्पादन किया था ?
उत्तर―भारतेन्दु युग की प्रमुख पत्रिकाओं के नाम निम्नलिखित हैं―
(1) ब्राह्मण―प्रतापनारायण मिश्र द्वारा सम्पादित मासिक पत्र।
(2) हिन्दी प्रदीप―बालकृष्ण भट्ट द्वारा सम्पादित।
(3) आनन्द कादम्बिनी―बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’ द्वारा सम्पादित।
प्रश्न 3 हिन्दी की उन पत्रिकाओं के नाम लिखिए, जिनसे हिन्दी-साहित्य के विकास में बहुत
सहायता मिली।
उत्तर―(1) सरस्वती, (2) नागरी प्रचारिणी पत्रिका, (3) इन्दु, (4) माधुरी, (5) मर्यादा, (6) सुधा,
(7) जागरण, (8) हंस, (9) प्रभा, (10) कर्मवीर, (11) विशाल भारत।
प्रश्न 4 ‘काशी नागरी प्रचारिणी’ पत्रिका के सम्पादक का नाम लिखिए।
उत्तर―काशी नागरी प्रचारिणी पत्रिका के सम्पादक का नाम बाबू श्यामसुन्दर दास है।
प्रश्न 5 ‘हंस’ पत्रिका के संस्थापक का नाम बताइए।
उत्तर― मुंशी प्रेमचन्द ‘हंस’ पत्रिका के संस्थापक थे।
प्रश्न 6 रामवृक्ष बेनीपुरी द्वारा सम्पादित दो पत्रिकाओं के नाम लिखिए।
उत्तर― रामवृक्ष बेनीपुरी द्वारा सम्पादित पत्रिकाएँ हैं-(1) तरुण भारत तथा (2) कर्मवीर।
प्रश्ना 7 हिन्दी की किसी साहित्यिक पत्रिका का नाम तथा उसके सम्पादकं का नाम लिखिए।
उत्तर―’सरस्वती’ का प्रथम प्रकाशन सन् 1900 ई० में हुआ। एक वर्ष तक इसका सम्पादन
पाँच सम्पादकों के एक मण्डल द्वारा किया गया, जिसके एक सम्पादक बाबू श्यामसुन्दर दास थे। सन्
1901-02 ई० में इसका सम्पादन केवल बाबू श्यामसुन्दर दास द्वारा किया गया। सन् 1903 से 1920 ई०
तक सम्पादन महावीरप्रसाद द्विवेदी ने किया।
प्रश्न 8 ‘सरस्वती’ पत्रिका के सर्वाधिक प्रसिद्ध सम्पादक का नाम बताइए।
उत्तर―आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी।